चाईबासा.
करम पर्व की पूर्व संध्या पर शनिवार को स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल में आदिवासी उरांव समाज संघ के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं विशिष्ट अतिथियों में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, समाज सेवी सुनील प्रसाद साव, संत जेवियर बालक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूजिन एक्का, झारखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका एवं वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, आदिवासी हो महासभा के अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम आदि मौजूद रहे. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज प्रकृति से जुड़ा हुआ है. करम पर्व प्रकृति को संरक्षित करने की प्रेरणा देता है. हमारा हर कार्य प्रकृति के अनुरूप होता है और करम पर्व इसका जीवंत उदाहरण है. इस प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपरा को संजोने का कार्य करता है, बल्कि समाज के नवपीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ता है. इससे हमारी संस्कृति की पहचान और गहरी होगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. कार्यक्रम हमारी आने वाली पीढ़ी को यह सिखाने का माध्यम है कि हमारी परंपराएं क्या हैं और हमें इन्हें कैसे सहेजकर रखना है. संघ के मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि उरांव समाज की संस्कृति और सभ्यता अतुलनीय है. संघ के सलाहकार सदस्य से बाबूलाल बरहा ने कहा कि वे विशेष रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन को धन्यवाद देते हैं कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से हमारे समाज की हर गतिविधि में अपना सहयोग देते आ रही है. लाइब्रेरीमैन के नाम से मसहूर संजय कच्छप को सम्मानित किया गया. संजय निमा के नेतृत्व में अंकुश कच्छप एवं रोहित खलखो ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस अवसर पर लालू कुजूर, लक्ष्मण बरहा, दुर्गा खलखो,संजय नीमा, रोहित खलखो, अंकुश कच्छप, पंकज खलखो, आशीष खलखो, रोहित लकड़ा, सुमित बरहा, विक्रम खलखो, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, कृष्णा टोप्पो, किशन बरहा, लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, विजय लक्ष्मी लकड़ा, सावित्री कच्छप, लक्ष्मी बरहा, मालती लकड़ा, ननकी लकड़ा, किरण नुनिया व शिल्पा तिग्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

