चाईबासा. चाईबासा के महुलसाई स्थित तालाब में डूबने से चार साल की बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची रुमुल देवगम महुलसाई निवासी तरुण देवगम की बेटी है. घटना मंगलवार दोपहर की है. ग्रामीणों ने शाम चार बजे तालाब से बच्ची के शव को बाहर निकाल कर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मां ने बच्ची को जिंदा होने की जिद लगाकर काफी देर तक गोद में लेकर अस्पताल में बैठी रही. जानकारी के अनुसार बच्ची की मां और उसकी दादी दीपावली को लेकर घर की साफ-सफाई में लगी रही. इसी बीच दोपहर में बच्ची अचानक घर से निकल गयी. काफी देर बाद घर में बच्ची को नहीं देखकर खोजबीन शुरू की, पर आसपास के घरों में नहीं मिली. लोगों ने शाम चार बजे घर के पास तालाब में बच्ची के शव को देखा.
नक्सली प्रतिरोध सप्ताह को लेकर रेलवे सतर्क
चक्रधरपुर. रेल यात्रियों व संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे अलर्ट है. मंगलवार देर रात से ट्रैक व ट्रेनों में नाइट पेट्रोलिंग शुरू हो गई है. रेलमंडल के संवेदनशील स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों में रेल कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. चक्रधरपुर से मनोहरपुर व जराइकेला रेलखंड के स्टेशनों को रेलवे ने हाई अलर्ट जारी किया है. ट्रेन, ट्रैक व स्टेशनों में हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध रेलवे ने मंगलवार को अभियान चलाया. इसमें एक दर्जन टीटीइ तैनात रहे. अभियान में जुर्माना वसूला गया.गोइलकेरा: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
गोइलकेरा. गोइलकेरा थाना के महादेवशाल रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. यह घटना गोइलकेरा-डेरोवां सेक्शन के डाउन लाइन में हुई. पोल संख्या 348/24–26 के पास अधेड़ के शव को रेलकर्मियों ने देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ का सिर धड़ से अलग हो गया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

