जैंतगढ़.
चंपुआ वन क्षेत्र में सोमवार तड़के हाथी के हमले में वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चंपुआ थाना अंतर्गत सुनापसी पंचायत के जोड़ापोखरी गांव निवासी नरोत्तम महानता (65) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, नरोत्तम सोमवार सुबह लगभग 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान रास्ते में अचानक जंगली हाथी सामने आ गया. हाथी को देखकर वह भागने लगा, लेकिन भागते समय वह एक गड्ढे में गिर गया. इसके बाद हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर गड्ढे में पटक दिया. सूचना मिलते ही परिजन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल नरोत्तम को गड्ढे से बाहर निकाला. उसे चंपुआ अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.करंजिया जंगल से वैतरणी नदी पार कर चंपुआ में घुसा हाथी
घटना की सूचना चंपुआ थाना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की. परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है कि रविवार को यह हाथी मयूरभंज के करंजिया जंगल से वैतरणी नदी पार कर चंपुआ जंगल में घुस आया था. वन विभाग के अनुसार, सोमवार को यह हाथी मुकुंदपुर क्षेत्र में देखा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी असंतोष और डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पकड़ने और सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

