मनोहरपुर.
मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर छोटानागरा थाना के जामकुंडिया गांव के पास बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक सवार हिनुआ निवासी मंगल सिधु (24) की मौत हो गयी. घटना सुबह 11 बजे की है. मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय मंगल बाइक से छोटानागरा की ओर से अपने गांव हिनुआ आ रहा था. इसी दौरान जामकुंडिया गांव के पास सामने से आ रही चुनमुन बस से उसकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंगल को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पहुंचने तक उसकी सांस चल रही थी. रेलवे क्रॉसिंग से सीएचसी के रास्ते में उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी सैनिक समद ने मनोहरपुर से जामदा जा रही बस समेत मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

