Chaibasa News : मुआवजा के आश्वासन पर छह घंटे बाद रात 10 बजे उठाया शव

जैंतगढ़ में शुक्रवार को नो इंट्री के समय हुई थी सड़क दुर्घटना
लोगों ने नो इंट्री के समय वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग की
जैंतगढ़. जैंतगढ़ में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना से स्थानीय लोगों में भारी उत्तेजना देखी गयी. छह घंटे तक शव वाहन के नीचे पड़ा रहा. घटना चार बजे हुई थी. रात दस बजे शव को उठाया गया. मृतक के परिजनों को मुआवजा व नो इंट्री के समय भारी वाहनों को नहीं चलाने की मांग करने लगे. परिजनों ने मुआवजा नहीं मिलने तक शव को उठाने से मना कर दिया. रात 10 बजे वहां मालिक से संपर्क होने पर मुआवजा मिलने के बाद शव उठा, तब रास्ता खुला. जगन्नाथपुर के सीओ मनोज मिश्र ने परिजनों को प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद रात 10 बजे शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया. अब्दुल वाहिद जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट के पास ठेला लगाकर फल बेचने का काम करते थे. उनके परिवार में पांच बेटियां, दो बेटे और पत्नी है. जानकारी के अनुसार अब्दुल वाहिद परिवार का अकेले कमाने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




