चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने बुधवार को चाईबासा के कांग्रेस भवन में पदभार संभाला. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कांग्रेस भवन में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि संगठन के लोगों के साथ मिलकर दायित्व पूरा करेंगे. पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को सम्मान दिया है. कार्यकर्ता हमारी पूंजी हैं.जनहित में काम करें कार्यकर्ता : चौधरी
कांग्रेस नेता अंबर राय चौधरी ने कहा कि संगठन को आप जितना मजबूत करेंगे, संगठन आपको उतनी ही मजबूती देगा. जनता का विश्वास बढ़ता जायेगा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संगठन की अहम भागीदारी होती है. जनहित के लिए काम करें.
मतभेद को भूलकर सत्ता में वापसी का संकल्प लें : बांकिरा
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि हमें मिलजुल कर काम करना है. मतभेद को भूलकर संकल्प लें कि 2029 में केंद्र व राज्य में सरकार बनायेंगे, ताकि समाज के विघटनकारी ताकतों को जवाब दे सकें. मंच संचालन कांग्रेस के जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय और धन्यवाद ज्ञापन सेवादल के मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा ने किया. मौके पर एआइसीसी ऑब्जर्वर दीनबंधु बोयपाई, प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, पीसीसी डेलीगेट अनुप्रिया सोय, राजेश शुक्ला, मासूम रजा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव, अनुसूचित जाति चेयरमैन कमल लाल राम, आरजीपीआरएस जिलाध्यक्ष रितेश तामसोय, एनएसयूआइ प्रदेश महासचिव विवेक विशाल प्रधान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश सांवैया, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अनीष गोप, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, रवि कच्छप, अशोक सुंडी, जिला महासचिव कैरा बिरुआ, नूतन बिरुवा, लियोनार्ड बोदरा, अविनाश कोड़ा, संजय रवि, सचिव जानवी कुदादा, जया सिंकु, मोहन सिंह हेंब्रम, जगदीश सुंडी , कोषाध्यक्ष ललित कर्ण, पूर्ण चंद्र कायम, राखी सलुजा, मो.फिरोज अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

