मझगांव.
मझगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय बालियापदा में बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावक और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा सनातन तामसोय ने की. विद्यालय में 305 बच्चों का भविष्य तीन शिक्षकों (एक प्रधान शिक्षक व दो पारा शिक्षक) के भरोसे है. बच्चों की शैक्षणिक और समग्र विकास के लिए माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग जरूरी है. जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक की कमी है. शिक्षा विभाग शिक्षक की पदस्थापन जल्द करे, अन्यथा अभिभावकों के साथ धरने पर बैठने को बाध्य होंगे. पोषक क्षेत्र में शत प्रतिशत नामांकन व नियमित उपस्थिति पर जोर दिया गया. उप मुखिया बुधराम ने बच्चों को नशा से दूर रखने पर जोर दिया. बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए माता-पिता, अभिभावकों को प्रेरित किया. मौके पर जिला परिषद् सदस्य लंकेश्वर तामसोय, चक्रो तामसोय मुंडा, बुरामपदा मुंडा सनातन पिंगुवा, उप मुखिया बुधराम सिरका, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोनाराम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

