चाईबासा. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को सत्र 2025-29 बैच के प्रथम वर्ष का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ. कार्यक्रम चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमिनार हॉल में दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुआ. नये बैच के 190 विद्यार्थी शामिल हुए. जिले के सहायक कलेक्टर-सह-दंडाधिकारी सिद्धांत कुमार और टाटा स्टील फाउंडेशन तुलसीदास गणवीर और विकास दोदराजका शामिल हुए.
सिद्धांत कुमार ने कहा कि छात्रों को तकनीक के बदलते स्वरूप को शीघ्रता से अपनाना चाहिए. इस परिवेश में टिके रहने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने की जरूरत है. उन्हें स्मार्ट वर्क पर भी ध्यान देना चाहिए. प्रभारी प्राचार्य प्रो डी राहा ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम में ऐसी विविध पृष्ठभूमि से मेहमानों को आमंत्रित किया ताकि कड़ी मेहनत करने व सफल इंजीनियर बनने की उनकी आकांक्षा को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में स्पष्ट उद्देश्य रखने की सलाह दी. बताया कि 21 दिवसीय इंडक्शन का आयोजन किया जायेगा. इसमें खेल, विचार-मंथन, वाद-विवाद, योग, गांव का दौरा आदि शामिल हैं. इस वर्ष चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में 5 विभिन्न कार्यक्रमों में 200 से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है. अधिकांश छात्र जेसीईसीईबी काउंसलिंग के माध्यम से अपने जेईई मेन्स परिणाम के आधार पर प्रवेश लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

