ePaper

Chaibasa News : अल्फा मुंबई व सेरसा खड़गपुर समेत 14 दिग्गज टीमें चक्रधरपुर में दिखायेंगी दम

21 Jan, 2026 12:34 am
विज्ञापन
Chaibasa News : अल्फा मुंबई व सेरसा खड़गपुर समेत 14 दिग्गज टीमें चक्रधरपुर में दिखायेंगी दम

50 साल पूरा होने पर इस बार ऐतिहासिक होगा टूर्नामेंट : डीआरएम

विज्ञापन

चक्रधरपुर.

जिले के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्षों बाद चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में 29वां ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 28 जनवरी से होगा. यह टूर्नामेंट का फाइनल 10 फरवरी को खेला जायेगा. इसमें देश की 14 टीमें भाग लेंगी. इसकी आधिकारिक जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. डीआरएम ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत चक्रधरपुर में वर्ष 1976 में हुई थी. इस वर्ष इस प्रतियोगिता के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल रेलवे बल्कि पूरे क्षेत्र की खेल संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

छह साल बाद टूर्नामेंट की वापसी :

डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि वर्ष 2018-19 में अंतिम बार स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. इसके बाद कोरोना के कारण यह प्रतियोगिता बंद रही. लगभग छह साल बाद टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. इसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. उन्होंने शहरवासियों, खेल प्रेमियों और रेल परिवार से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रेलवे की कोशिश है कि इस बार प्रतियोगिता को पहले से और बेहतर और यादगार तरीके से आयोजित किया जाये. स्टेडियम को लेकर डीआरएम ने बताया कि सड़क, शौचालय, दर्शक दीर्घा का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. टूर्नामेंट का फिक्सचर जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सी और गैलरी की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा सीजन टिकट की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

14 नामचीन टीमें होंगी शामिल

प्रतियोगिता में देश की मशहूर 14 फुटबॉल टीमों को आमंत्रित किया गया है. इनमें सार्वजनिक उपक्रमों, प्रतिष्ठित क्लबों और रेलवे की मजबूत टीमें शामिल हैं. सभी मुकाबले सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम, चक्रधरपुर में खेले जायेंगे. डीआरएम ने कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, कोलकाता से बातचीत चल रही है. जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें

– टाटा मोटर्स, सेल बोकारो, पीयरलेस कोलकाता, गढ़वाल एससी देहरादून, अल्फा मुंबई, सेरसा खड़गपुर एवं सेरसा चक्रधरपुर, पोड़ाहाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन, देवेंद्र माझी स्पोर्ट्स फाउंडेशन

इनाम और सुविधाएं

– विजेता टीम को 1,00,000 नकद, ट्रॉफी व आकर्षक पुरस्कार

– उपविजेता टीम को 75,000 नकद, ट्रॉफी व आकर्षक पुरस्कार

टिकट दर : गैलरी

सामान्य दिन 050

सेमीफाइनल 070

फाइनल 100

सीजन टिकट 650

टिकट दर : कुर्सी

सामान्य दिन 100

सेमीफाइनल 150

फाइनल 200

सीजन टिकट 1300

रेलवे बर्टन लेक का होगा सौंदर्यीकरण : डीआरएम

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्थित रेलवे बर्टन लेक का सौंदर्यीकरण कार्य होगा. मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया व रेल अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को बर्टन लेक का निरीक्षण किया. इस दौरान रेल अधिकारियों को बर्टन लेक को विकसित करने, दायरा बढ़ाने व सौंदर्यीकरण करने के लिये जरुरी निर्देश दिये. बर्टन लेक की क्षमता व पानी का जलस्तर बढ़ाने के लिए लेक से मिट्टी हटाने का काम किया जायेगा. इसे लेकर रेलवे ने योजना बनाई है. बर्टन लेक से शत प्रतिशत कॉलोनियों में जलापूर्ति करने का निर्देश दिये हैं. वहीं संजय नदी से बर्टन लेक में जलसंचय को तत्काल रोक लगा दी गयी है, ताकि बर्टन लेक से पानी सूखे और लेक से मिट्टी हटाने का काम शुरू हो सके. मालूम रहे कि रेलवे बर्टन लेक में रेलवे का जलसंचय होता है. इस संचित जल को शुद्धिकरण कर रेलवे कॉलोनियों में जलापूर्ति होती है. रेलवे द्वारा बर्टन लेक को सौंदयीकरण कर नौका विहार स्थल का विकास होगा. बर्टन लेक का सौंदर्यीकरण होने से शहरवासियों को नौका बिहार करने व टहलने का बेहतर स्थल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें