13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : खेलकूद से छात्राओं में आती है मानसिक दृढ़ता : बीइइओ

बंदगांव : कस्तूरबा विद्यालय का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

बंदगांव. बंदगांव के कस्तूरबा बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मना. कार्यक्रम का शुभारंभ बीइइओ रंजना पांडेय ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल, हरिश चंद्र प्रसाद तथा सम्मानित अतिथि में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दिव्यानी हेम्ब्रम उपस्थित थीं. इस मौके पर वार्डन तनुजा कुमारी विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी. इसके बाद छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में छात्राओं ने पायका, बिहू, संथाली, नागपुरी, डांडिया एवं कथक नृत्य प्रस्तुत कर विविधता में एकता का सुंदर संदेश दिया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरुकता नाटक रहा. इसमें बालिकाओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर करारा प्रहार करते हुए बेटियों को सम्मान और समान अवसर देने का संदेश दिया. मुख्य अतिथि रंजना पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलकूद का. उन्होंने गर्व से कहा कि हर वर्ष विद्यालय की छात्राएं मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ा रही हैं. वार्डन तनुजा कुमारी ने कहा कि विद्यालय की बालिकाओं में अपार प्रतिभा है. यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती हैं. इस मौके पर छात्राओं द्वारा पारंपरिक एवं क्षेत्रीय व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये. जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस मौके पर पौलीना सुंडी, रोशनी बोदरा, शबनम सुंडी, राजन जायसवाल, आश्रिता पूर्ति, नेहा भेंगरा, ममता सोय, लक्ष्मी मुंडरी, गोवर्द्धन महतो और राजीव रंजन महतो आदि मौजूद रहे. विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel