Chaibasa News : अनुशासन ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है : एसडीपीओ

लाल दल ओवरऑल विजेता, हरा दल दूसरे व पीला तीसरे स्थान पर
चाईबासा. एसपीजी मिशन ऑफ स्कूल्स का बुधवार को एसपीजी बालक उच्च विद्यालय ग्राउंड में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया. सदर एसडीपीओ बाहामन टूटी व तांतनगर बीडीओ ने कहा कि अनुशासन में रहकर सफलताएं प्राप्त की जा सकती हैं. खेलकूद के आयोजन से विद्यार्थियों में आपसी मेल-जोल बढ़ता है. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही खेलकूद को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए. बैंड की करतल धुन के साथ विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया. पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रथम लाल दल, द्वितीय हरा दल व तीसरे स्थान पर पीला दल रहा.
एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय
100 मीटर रेस : कृष्ण बिरूवा, सूरज गोप, रामेश्वर देवगम, 200 मी रेस: कृष्ण बिरुवा, सूरज गोप, आदि सवैयां, 400 मी रेस: कृष्ण बिरुवा, डुबी तुबिद, रंजीत लेयांगी, 1500 मी रेस : रवि समद, रंजीत लेयांगी, कृष्ण बिरुवा, बालक वर्ग के रिले रेस में प्रथम नीला दल, द्वितीय पीला दल व तृतीय लाल दल रहा
बालिका उच्च विद्यालय
बालिका वर्ग में रिले रेस में हरा दल प्रथम, पीला दल द्वितीय व लाल दल तृतीया रहा. वहीं 200 मी रेस में करीना हेंब्रम प्रथम, प्रमिला पूर्ति द्वितीय व सुमन बानारा तृतीय रही .
एसपीजी मिशन बालक मध्य विद्यालय
100 मीटर दौड़ में लक्ष्मण कुदादा प्रथम, देवेंद्र समद द्वितीय और रविंदर सिंह मुंडा को तृतीय स्थान मिला. मेंढक रेस में आर्य देवगन प्रथम, समीर बारी व अमन गोप द्वितीय और जयपाल कुंकल को तृतीय स्थान मिला. बिस्किट रेस में अभिषेक देवगन प्रथम, प्रिंस हेंब्रम द्वितीय व कृष्णा कालुंदिया तृतीय स्थान पर रहे. ड्रैग रेस में आर्यन गगराई प्रथम, दीपक देवगन द्वितीय व अनीश बिरुवा को तृतीय स्थान मिला.
बालिका मध्य विद्यालय
नींबू रेस में सुशीला तुबिद प्रथम, सीमा बांद्रा द्वितीय व रिया करवा तृतीय रही. चम्मच रेस में संगीता गोप प्रथम,आश्रिता हेंब्रम द्वितीय व शिवांगी कालूंदिया तीसरे स्थान पर रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




