Chaibasa News : कोल्हान से माओवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों ने रणनीति को अंतिम रूप दिया

सीआरपीएफ के डीजी पहुंचे चाईबासा, नक्सल गतिविधियों पर कार्रवाई की समीक्षा की
चाईबासा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी (महानिदेशक) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सोमवार की दोपहर 3:37 बजे हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे. उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की. डीजी पहले परिसदन में गये. वहां से जिला पुलिस ऑफिस गये. यहां सभागार में सीआरपीएफ के पदाधिकारियों, डीआइजी व जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की. नक्सलियों के खिलाफ अभियान की समीक्षा की. करीब तीन घंटे तक बैठक के बाद डीजी सुरक्षा बलों के साथ लौट गये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा बल अब निर्णायक प्रहार की मुद्रा में रहें. उनके साथ झारखंड पुलिस के आइजी ऑपरेशन डॉ माइकल राज एस और सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आइजी साकेत सिंह उपस्थित थे. सारंडा और पोड़ाहाट में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलेंगे: सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में सुरक्षा बलों द्वारा सारंडा और पोड़ाहाट जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाये जाएंगे. बैठक में सारंडा क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों और छिपे शीर्ष माओवादी नेताओं की गतिविधियों पर चर्चा हुई. डीजी ने बेहतर समन्वय से सूचनाओं का आदान-प्रदान में तेजी लाने को कहा. नक्सल प्रभावित इलाकों में नये सुरक्षा कैंप स्थापित करने पर भी चर्चा हुई. कोल्हान में माओवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




