ePaper

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम की लगातार चौथी जीत, सेमीफाइनल में पहुंची

21 Jan, 2026 12:26 am
विज्ञापन
Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम की लगातार चौथी जीत, सेमीफाइनल में पहुंची

अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट. धनबाद को 118 रनों से पराजित किया

विज्ञापन

चाईबासा. रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को 118 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने आज की जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम ने निर्धारित 90 ओवर में सभी विकेट खोकर 375 रन बनाये. टीम की ओर से सचिन दूबे ने 116, कप्तान साकेत कुमार सिंह ने 82, आमर्त्य चौधरी ने 53 व अंजनी कुमार यादव ने 46 रन बनाये. लक्ष्य का पिछा करने उतरी धनबाद की टीम 64.1 ओवर में 257 रन पर सिमट गयी. धनबाद की ओर से रुद्र नारायण ने 104 व सिद्धार्थ सिन्हा ने 49 रन बनाये. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से हार्तिक सेठ ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये. पियुष त्यागी व सत्यम सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये. मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के सचिन दूबे को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. प. सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि अब सेमीफाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला जमशेदपुर से 22 जनवरी को होगा.

पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को एक विकेट से हराया

चाईबासा. राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को एक विकेट से पराजित कर दिया. कोडरमा के चंदवारा स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में खेले गए मंगलवार के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम 46.3 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सोहम मैती ने चार तथा चंदन प्रसाद ने दो विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 44.1 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर मैच जीत लिया. सोहम मैती ने 45 रन, शिवम विश्वकर्मा ने 29 रन, नीतीश कुमार ने नाबाद 28 रन, कप्तान जिशान अहमद ने 27 रन तथा सिद्धार्थ जायसवाल ने 23 रनों का योगदान दिया. मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के सोहम मैती को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 5000 रुपये दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें