चाईबासा.
इस साल मॉनसून की मेहरबानी से पश्चिमी सिंहभूम जिले में भारी बारिश हुई है. ऐसे में चाईबासा शहर की सड़कों की सांसें फूल रही है. वाहन चालक व राहगीरों की समस्या बढ़ गयी है. ज्यादातर सड़कें पैदल चलने लायक भी नहीं हैं. गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई जगह एक से ढाई फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं. इसमें बारिश का पानी भरने से दिक्कत बढ़ गयी है.
इन सड़कों पर चलना हुआ खतरनाक
चाईबासा शहर के मधुबाजार, गांधीटोला, स्टेशन रोड से मेरी टोला जानी वाली सड़क गड्ढों से भरी है. नगाड़ा चौक से संत जेवियर स्कूल जाने वाली सड़क, नगाड़ा चौक से पुलिस लाइन सड़क, बड़ीबाजार पानी टंकी से डीडीसी आवास चौक तक सड़क जर्जर है. यही स्थिति डे डॉक्टर की क्लिनिक से मधुबाजार चौक, मधुबाजार रोड व गांधीटोला मार्ग की है. रबींद्र भवन से लेकर डीडीसी आवास चौक तक सड़क के गड्ढों में पुरानी ईंटें डाल दी गयी हैं. इन सड़कों पर चलना खतरनाक हो गया है.
अगले माह से सड़क निर्माण शुरू करने की तैयारी: इधर, सड़कों की जर्जर स्थिति को देखते हुए चाईबासा नगर प्रशासन ने निर्माण कराने की तैयारी की है. संभवत: अगले माह से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

