चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर भारत सेवा आश्रम परिसर में बुधवार को पेंशनर एसोसिएशन की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पेंशनर एसोसिएशन के अधिकारियों ने विधायक सुखराम उरांव, सीनियर डीएफएम हेमंत मधुर व बैंक शाखा प्रबंधकों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुविधा मुहैया कराने, पेंशनर एसोसिएशन के कार्यालय को जगह देने व एक एंबुलेंस देने की मांग की. पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं.एंबुलेंस के रख-रखाव की जिम्मेवारी एसोसिएशन की होगी : सुखराम उरांव
पेंशनर एसोसिएशन के मिलन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि पेंशनर एसोसिएशन सेवानिवृति के बाद सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि रखें. उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब वे पेंशनर एसोसिएशन के मिलन समारोह में शामिल हुए हैं. कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आयी हैं. सभी समस्याओं का समाधान एक साथ संभव नहीं है, लेकिन प्राथमिकता के आधार पर समाधान का प्रयास किया जायेगा. विधायक ने कहा कि यदि पेंशनर एसोसिएशन भवन के लिए जमीन की व्यवस्था कर दे, तो वे भवन और कार्यालय का निर्माण करा कर एसोसिएशन को समर्पित करेंगे.विधायक ने यह भी घोषणा की कि एसोसिएशन को एंबुलेंस प्रदान की जाएगी, लेकिन उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी एसोसिएशन को स्वयं लेनी होगी. बताया कि कोविड के दौरान विधायक निधि से लाखों रुपये की लागत से आठ एंबुलेंस सामाजिक संस्थाओं को दी गयी थीं, लेकिन सही रख-रखाव नहीं होने के कारण कई एंबुलेंस की स्थिति दयनीय हो गयी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सभी जायज मांगों का समाधान जल्द किया जायेगा.इससे पूर्व समारोह में विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर शक्ति महतो, एसबीआइ के जगन्नाथ नायक, डॉ श्याम सोरेन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सन्नी बोदरा, एसोसिएशन जेनरल सेक्रेटरी सरिमर मुखर्जी, एससी लाहरी, एसएस बनर्जी, बी लकड़ा, जीसी दास, दिवाकर महतो, राजनाथ सिंह, बी दास, एम प्रमाणिक, एमएन रॉय, जॉय चटर्जी, अशोक भट्टाचार्य, रंजना चटर्जी, एएन सोय, विष्णु दीप, बी तांती, हीरालाल महतो, केसी महतो, के लकड़ा, रमानंद उपाध्याय, महंगी लाल कुमार, आरएन प्रसाद, पालोदी, पोरेश प्रधान, एस चंद्रा, आरएन बांडरा, एस घोष, शंकर चक्रवर्ता समेत करीब 85 लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

