12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिए निकाली प्रभातफेरी

सारंडा स्थित बरायबुरू वन विश्राम गृह में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह सारंडा वन प्रमंडल और विजय-टू लौह अयस्क खदान, मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

नोवामुंडी.

सारंडा स्थित बरायबुरू वन विश्राम गृह में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह सारंडा वन प्रमंडल और विजय-टू लौह अयस्क खदान, मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस सप्ताह, कंपनी ने नजदीकी गांवों के बच्चों को वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं. मुख्य अतिथि रेंज अफसर परमानंद रजक ने वन्य प्राणी सप्ताह के महत्व को बताया और वन्य जीवों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. खदान चीफ राजीव कुमार ने 2 से 8 अक्टूबर तक किये गये कार्यों का वर्णन किया.

इस दौरान गांवों में पौधरोपण और वितरण किया गया. ग्रामीणों और बच्चों के बीच वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी और ग्रामीण बच्चों के लिए चाईबासा स्थित प्रकृति व्याख्या केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित किया गया. खान प्रबंधक विवेक कुमार अग्रवाल ने वन्य प्राणी सप्ताह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वन कटाई, औद्योगिक विस्तार, शहरीकरण, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण कई दुर्लभ प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह हमें याद दिलाता है कि “जब तक जंगल और जानवर सुरक्षित हैं, तब तक मानव जीवन भी सुरक्षित है. मौके पर टाटा स्टील लिमिटेड के अंशुमान बेहरा, सुब्रत महापात्रा, संजय पाठक, अरुण कुमार सिंह, अमूल्य निसंक रे, हर्ष कुमार, रमेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel