चाईबासा.
मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा और जागृति शाखा की ओर से सोमवार शाम को पिल्लई हॉल में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकुंद रुंगटा, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया, शाखा अध्यक्ष आशीष चौधरी, जागृति शाखा अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने किया. संयोजक प्रियम चिरानिया व नीतू टिबरीवाल ने आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मंच की ओर से नवरात्र पर 26 सितंबर को अमला टोला राणी सती दादी मंदिर में 101 कन्याओं का पूजन होगा. कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने कठपुतली डांस का आनंद लिया.महिलाओं व समाज के लिए अच्छा काम कर रहीं शाखाएं
मुख्य अतिथि ंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा और जागृति शाखा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं. विशेष रूप से महिला सशक्तीकरण और समाज कल्याण के क्षेत्र में दोनों शाखाओं का योगदान सराहनीय है. कार्यों को देख मुझे गर्व महसूस हो रहा है. ये शाखाएं लगातार सेवा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं. हाल ही में कैंसर जांच शिविर, रक्तदान शिविर और पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. प्रांतीय अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में भी ये शाखाएं और अधिक सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करती रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

