चाईबासा.
सड़क सुरक्षा माह अभियान के पांचवें दिन सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अभियान का नेतृत्व किया. कहा कि अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में होनेवाली जानमाल की क्षति को कम करना है. इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया. पंप परिसर में हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं संबंधित पोस्टर चिपकाये गये. थाना प्रभारी ने पंप मालिक व कर्मचारियों को बिना हेलमेंट के बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने का सख्त निर्देश दिया. नियमों की अनदेखी करने पर संबंधित वाहन चालक व उल्लंघन करवाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

