चाईबासा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का बुधवार को पुनर्गठन किया गया. इसमें आनंद कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष व उपेंद्र प्रसाद को जिला प्रधान सचिव बनाया गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों को संघ के राज्य अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा ने नियुक्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर पद की शपथ दिलायी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने में अपनी ऊर्जा लगाएंगे. उनकी प्राथमिकता की सूची में ग्रेड -4 व ग्रेड -7 की प्रोन्नति शामिल है. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया. इसमें मनोहरपुर से अनिल महतो,रासबिहारी महतो, फूलचंद कुजूर,आनंदपुर से मदन कुमार महतो, बंदगाव से पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार दास, मदन सिंह मुंडा, श्रीकांत, आशुतोष बेहरा, जगन्नाथपुर से शमशेर आलम, प्रमंडलीय सचिव विश्वनाथ प्रधान, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष मंगलेश पाठक, गजेंद्र पान, शकील अहमद, पूर्व कोषाध्यक्ष नूर डाडेल सहित शिक्षक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

