चाईबासा. चाईबासा के तांबो चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की काउंसेलिंग की गयी. उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी. डीटीओ ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें अधिकतर मामले दोपहिया वाहनों के होते हैं. हेलमेट न पहनने से चालकों और सवारों की जान भी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अभियान के तहत चेतावनी दी गयी कि आगे से नियमों का उल्लंघन या बिना हेलमेट वाहन चलाने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यातायात प्रभारी संतोष कुमार ने सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

