मझगांव. मझगांव प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में मंगलवार को जिला उपविकास आयुक्त के निर्देश पर अबुआ आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों के आवास निर्माण के लिए द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान के बाद लाभुकों द्वारा आवास को पूर्ण नहीं किया गया है. आवासों की जांच के लिए टीम गठित की गयी थी. जांच टीम ने सभी 12 पंचायतों में आवास निर्माण की जांच की. इस दौरान अधिकतर आवास अधूरा पाये गये. जिला समन्वयक ने लाभुकों को चेतावनी देते हुए कहा कि पैसा भुगतान के बाद भी अगर कार्य नहीं करते हैं तो आपके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जायेगी. आवास निर्माण के लिए भुगतान की गयी राशि वापस ली जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में समय पर आवास का निर्माण पूर्ण करें. जांच टीम में राहुल प्रजापति, जीत सिंह जोजो, अंशु लमाई, मो फिरदौस अंसारी, ज्योति टोप्पो, लक्ष्मीकांत महंता, मंजू सिरका, विकास कुमार, इमरान रजा, इंद्रजीत कुजूर, बाबूलाल कुंटिया, संतोष कुमार, रानी हांसदा, गोंडो सामड, गुरुचरण बिरुवा, गंगाधर गोप, गुलशन सिंकु आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

