जैंतगढ़/बड़बिल. क्योंझर (ओडिशा) जिला के चंपुआ थानांतर्गत मंगलपुर गांव में घर जमाई ने अपनी पत्नी, बेटी व सास की हत्या का प्रयास किया. शराबी दामाद ने पहले मारपीट व घर में तोड़फोड़ की. इसके बाद सो रही सास, पत्नी और बच्ची को घर में बंद कर आग लगा दी. उनके शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. वहीं, तीनों को घर से बाहर निकालकर अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. चंपुआ दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से घर और अंदर रखे सामान खाक हो गया. घटना के बाद आरोपी दामाद अंकुर भाग गया. घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह में घटना हुई.
शादी के बाद ससुराल में रह रहा था अंकुर:
जानकारी के अनुसार, मंगलपुर गांव के शिवा नायक की पांच बेटियां हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी की शादी क्योंझर के शंकरपाशी गांव में अंकुर षाड़ंगी से हुई. उनका कोई बेटा नहीं है. उनकी सबसे छोटी बेटी और दामाद उनके साथ मंगलपुर गांव में रहते थे. बेटी, दामाद और उनकी ढाई साल की बेटी एक टाली वाले कमरे में रहते हैं. वहीं, सास-ससुर पास के एक छप्पर वाले कमरे में रहते हैं.झगड़ालु स्वभाव का है अंकुर, तलाश कर रही पुलिस:
बताया जाता है कि अंकुर का स्वभाव झगड़ालु है. वह अक्सर किसी न किसी कारण से विवाद करता है. परिवार से झगड़ता रहता है. मंगलवार की शाम उसका पत्नी सुष्मिता नायक से झगड़ा हुआ. पत्नी अपनी ढाई साल की बेटी दिव्या को लेकर अपने माता-पिता के कमरे में सोने चली गयी. रात करीब 11:00 बजे अंकुर ने अपनी सास के कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर आग लगा दी. घर में सो रही सास और उसकी पत्नी ने आग देख आवाज लगायी. आवाज सुनकर पड़ोसी जग गये. उन्होंने कुंडी खोलकर सास, पत्नी और बच्ची को बचाया. दमकल विभाग को सूचना दी गयी. घटना के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया. आग लगने से घर की छत के साथ सारे सामान जलकर खाक हो गये.महिला ने जहर खाकर लगायी फांसी
नोवामुंडी. जेटिया थाना क्षेत्र के बड़ापासिया निवासी बासमती तिरिया उर्फ पिंकी तिरिया (35) ने जहर खाने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना मंगलवार देर रात की है. जेटिया थाना प्रभारी ने बताया की मृतक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार, पिंकी तिरिया भोजन करने के बाद अपनी एक बच्ची के साथ सोने के लिए चली गयी. कुछ देर बाद बर्तन गिरने की आवाज आयी. इसके बाद मृतिका का पति दौड़ कर पत्नी के रूम पहुंचा और देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. उसने खिड़की से देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे से झूल रही है. इसके बाद उसने अपनी एक बच्ची को खिड़की से अंदर भेजकर दरवाजा खोलवाया. उसकी पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था और उसकी सांस चल रही थी. इसके बाद रात के 12: 45 बजे उसे नोवामुंडी टिस्को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने जेटिया थाना और नोवामुंडी थाना को सूचित किया. नोवामुंडी थाना की सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी अस्पताल पहुंची. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.करलाजुड़ी में युवक ने फांसी लगायी
चाईबासा. मुफस्सिल थाना अंतर्गत करलाजुड़ी गांव के जुंबलसाई टोला में युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक साधुचरण पूर्ति (25) जुंबलसाई टोला निवासी रामराई पूर्ति का बेटे था. घटना मंगलवार रात की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को ग्रामीणों की सहयोग नीचे उतार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक साधुचरण पूर्ति एकलौते बेटा था. परिजनों ने बताया कि बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं है. परिजनों के मुताबिक, मंगलवार रात को वह नशापान कर घर आया और वह अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. रात करीब 10 बजे जब खाना खाने बुलाने गये तो दरवाजा बंद पाया. काफी देर तक आवाजा दी. इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो बेटा बेडशीट से फांसी के फंदे पर झूलते हुए दिखा. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी. मुंडा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

