22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समस्याओं के मकड़जाल में फंसे नीमडीह डाकबंगला के 200 परिवार

चक्रधरपुर के वार्ड 22 का हाल बेहाल. एक चापाकल पर निर्भर हैं लोग

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर वार्ड संख्या-22 नीमडीड डाकबंगला के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. वार्ड के 200 परिवारों के लिए न तो पानी की व्यवस्था है, ओर न ही चलने के लिए सड़क. बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली की भी व्यवस्था नहीं है. 100 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर से 200 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है. ऐसे में ओवरलोड के कारण आये दिन ट्रांसफाॅर्मर खराब होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, तार आजादी के समय से लगा है. बिजली का नंगा तार पेड़ व वार्डवासियों के घरों के ऊपर से प्रवाहित है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. नीमडीह डाकबंगला में पीने के पानी की घोर समस्या है. यहां के लोग एक चापाकल पर निर्भर हैं. बिजली नहीं रहने पर लोगों को पानी के लिए लंबी लाइन लगनी पड़ती है. नहाने, कपड़े धोने, पीने और अन्य घरेलू काम में परेशानी होती है. वार्ड में आबादी के अनुसार, चापाकल नहीं है.

वार्ड में जर्जर व लटकते तार बनी गंभीर समस्या

वार्ड संख्या 22 में बिजली के तार का जाल एक गंभीर समस्या बन गयी है. ढीले, लटकते और जर्जर तार न केवल दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं, बल्कि बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो रही है. घर, दुकान या सड़कों के ऊपर से तार गुजरे हैं. लोगों ने कई बार विभाग से तारों को ठीक करने की मांग की है.

चार फीट की सड़क से आवागमन नाली नहीं, जल जमाव की समस्या बरकरार

नीमडीह डाकबंगला में नाली और बेहतर सड़क नहीं है. गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. लोगों के आवागमन के लिए मात्र चार फीट की सड़क है. वार्ड में कोई बीमार हो जाता है. उसे खटिया व हाथों में उठाकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है. इसके बाद अस्पताल ले जाया जाता है. संकीर्ण सड़क होने से सिर्फ दो पहिया वाहन ही आते-जाते हैं.

वार्ड में पुराने बिजली तारों को बदले विभाग : पवन माझी

वार्डवासी पवन माझी ने कहा कि बिजली विभाग वार्ड में लटकते पुराने नंगे तारों को ठीक करे या बदलने की दिशा में तत्काल कदम उठाये. वार्ड के कई घरों के ऊपर से तार के सहारे बिजली प्रवाहित है.

वार्ड में नाली का निर्माण व सफाई का कार्य हो : शोभा

वार्डवासी शोभा ने कहा कि नगर परिषद नाली का निर्माण व सफाई कराए. ताकि वार्ड में लोगों से नाली की समस्या से निजात मिल सके. बारिश का पानी घरों में घुस रहा है.

अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगे, नंगे तार को बदले विभाग : अंसार

वार्डवासी अंसार अहमद ने कहा कि एक ट्रांसफाॅर्मर के सहारे वार्ड के लगभग 200 घरों में बिजली बहाल है. विभाग वार्ड में एक अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाये. वह तारों को सुरक्षित और नियमित रूप से मरम्मत करे.

चापाकल व जलमीनार लगाए वार्ड परिषद : दीपक कुश

एक चापाकल पर पूरे वार्ड के लोगों को निर्भर हैं. प्रत्येक दिन पानी के लिए लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. लंबी लाइन लगनी पड़ रही है. पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

पानी को लेकर आये दिन होती है परेशानी : कुंती दास

वार्डवासी कुंती दास ने कहा कि पानी की समस्या वार्ड में विकराल रूप धारण कर रखा है. एक चापाकल पर सैकड़ों लोग निर्भर हैं. ऐसे में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है.

संकीर्ण सड़क से लोग परेशान : साहिल बारला

वार्डवासी साहिल बारला ने कहा कि वार्ड में अच्छी सड़क नहीं है. गलीनुमा सड़क से आवागमन करते हैं. मरीज को अस्पताल ले जाने में कई तरह की परेशानी होती है. सड़क के साथ नाली भी वार्ड में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel