चक्रधरपुर.
कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया. शहर के विभिन्न मंदिरों और घरों में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. आगामी नौ दिनों तक पूजा-अर्चना होगी. हालांकि इस वर्ष 10 दिनों का नवरात्र होगा. इधर नवरात्र पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी. शहर के प्रखंड कार्यालय समीप मां दुर्गा मंदिर, बंगाली एसोसिएशन की मां दुर्गा बाड़ी मंदिर, पोर्टरखोली मां काली मंदिर, टाउन काली मंदिर, आरइ कॉलोनी मां काली मंदिर, इतवारी बाजार मां काली मंदिर, मां भगवती केरा मंदिर, मां कंसरा मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभिन्न मंदिरों से कलशयात्रा निकाली गयी. कोंटुआ के मां काली मंदिर से कलशयात्रा निकाली गयी. वहीं आसनतलिया दुर्गा मंदिर के लिए बांझीकुसुम नदी घाट से 108 महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. कलश स्थापन कर मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू की गयी. इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने मां शैलपुत्री की पूजा की.दक्षिणेश्वर काली पीठ में शारदीय नवरात्र शुरू
चक्रधरपुर.
पोर्टरखोली स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वर काली पीठ में सोमवार को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर में भक्तों द्वारा कलश स्थापित कर देवी दुर्गा की पूजा शुरू की गयी. यह मंदिर मां काली का एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है और इस दौरान यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. पीठ के पीठाधीश राजू मिश्रा ने बताया कि कलश स्थापना के साथ ही देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा शुरू हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

