चक्रधरपुर.
श्री श्री न्यू बस स्टैंड दुर्गा पूजा पंडाल में इस वर्ष पेंटिंग आर्ट की झलक दिखेगी. तीन लाख की लागत से यह पंडाल बन रहा है. जो पूरी तरह काल्पनिक थीम पर आधारित है. बंगाल के कारीगरों द्वारा पिछले एक माह से पंडाल के निर्माण किया जा रहा है. 75 हजार रुपये की लागत से प्रतिमा बनायी जा रही है. ओडिशा के सैंड आर्ट पर प्रतिमा बन रही है. प्रतिमा काफी आकर्षक बनायी जा रही है. पूजा समिति की ओर से 75 हजार रुपये की लागत लाइटिंग की जायेगी. नगर परिषद कार्यालय परिसर व एनएच-75 के दोनों छोर पर आकर्षक लाइटिंग की जायेगी. यह समिति 1965 से लगातार पूजा करते आ रही है.पंडाल व प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगा : कुमार विवेक
पूजा समिति के अध्यक्ष कुमार विवेक ने कहा कि इस वर्ष पंडाल व प्रतिमा आकर्षक का केंद्र रहेगा. प्रतिमा व पंडाल थीम आधारित बन रहा है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा. पूजा में लगभग आठ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मां जगदम्बा की पूजा पूरी भक्ति व श्रद्धापूर्वक की जायेगी. पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.
तीनों दिन भक्तों के बीच भोग वितरण होगा
पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समिति की ओर से मां भगवती का दर्शन करने वाले भक्तों के बीच तीनों दिन सुबह व शाम भोग का वितरण किया जायेगा. पूजा के सफल आयोजन को लेकर सचिव काजल प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न काबरा, राजेंद्र प्रसाद, समरजीत प्रमाणिक, विश्वजीत प्रमाणिक, साकेश मुखी, ब्रजभूषण पांडेय, बबलू प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, करन मुखी, गुरु मुखी, सुमित पासवान आदि जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

