चक्रधरपुर.
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर डायमंड बुलेट क्लब बोड़ादोरो की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. फाइनल मैच में मतकमबेड़ा एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. वहीं दिशुम दोकोल कामी कोड़ा गेलियालोर की टीम उपविजेता रही. कमांडो एफसी गेलियालोर की टीम तीसरे स्थान पर रही. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, उप प्रमुख विनय प्रधान, मुखिया सोमनाथ कोया, मुखिया सेलाय मुंडा, समाजसेवी अमर बोदरा एवं लालबाबू दास आदि उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सन्नी उरांव ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. हार से किसी भी टीम को हताश नहीं होनी चाहिए, बल्कि और मेहनत कर आगे बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखना चाहिए. विजेता मटकमबेड़ा एफसी को 30 हजार रुपये, उपविजेता दिशुम दोकोल कामी कोड़ा गेलियालोर को 20 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रही कमांडो एफसी गेलियालोर को 10 हजार रुपये नकद इनाम प्रदान किया गया. इस मौके पर डायमंड बुलेट क्लब बोड़ादोरो के सदस्य कांडेराम सामड, सोनु गोप, सिद्धार्थ पूर्ति, रोशन गोप, चंदन सामड, निर्मल सामड, मनोज तांती, देवा मेलगांडी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

