Chaibasa News : बुजुर्गों की दौड़ में मारकुश व बंगाली जीते
20 Jan, 2026 12:20 am
विज्ञापन

बंदगांव : पुटसाई में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेता पुरस्कृत
विज्ञापन
बंदगांव.
ओटार पंचायत के पुटसाई गांव में शिव शक्ति क्लब की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु एवं बीस सूत्री सदस्य शिव शंकर महतो शामिल हुए. इस मौके पर समाजसेवी जितेंद्र महतो व झामुमो प्रखंड सचिव सुनील लागुरी भी मौजूद थे. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी : बच्चों की दौड़ में प्रथम हरिराम होनहागा व द्वितीय दुबरा बोदरा, छोटी बच्चियों की दौड़ में सपना बोदरा, सुकुमारी गोप, बच्चियों के सुई धागा रेस में जसमती चाकी और सपना बोदरा, बच्चों के बोरा रेस में सचिन गागराई व सेलाई बोदरा, युवाओं के जूता रेस में शिवा बोदरा और राजेश बोदरा, युवाओं की 100 मीटर दौड़ में अंश महतो व नंदलाल होनहागा, बुजुर्गों की दौड़ में मारकुश एवं बंगाली दोराई, युवाओं की 800 मीटर दौड़ में आरएस सुरीन और कुलदीप बोदरा, महिलाओं के म्यूजिकल रेस में वृंदावती महतो और यशोदा देवी, सामान्य ज्ञान में नेहा रानी महतो तथा विवेक महतो, महिलाओं के हांडी फोड़ में रोहिणी महतो, बच्चियों के बैलून फोड़ में सीनी सोय और लक्ष्मी बांकिरा, साइकिल रेस में सारजू कोड़ा एवं दामोदर मेलगांडी ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर मिथुन गागराई ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की जायेगी. इस मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




