Chaibasa News : मरांग गोमके ने आदिवासी समाज को नयी दिशा दी : सिंकु
3 Jan, 2026 11:32 pm
विज्ञापन

नोवामुंडी. कोटगढ़ में जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का अनावरण
विज्ञापन
नोवामुंडी.
नोवामुंडी के कोटगढ़ चौक में शनिवार को आदिवासी नेता, शिक्षाविद् व स्वतंत्रता सेनानी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का अनावरण विधायक सोनाराम सिंकु ने किया. पारंपरिक बोंगा-बुरू पूजा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि आदिवासी समाज को जल, जंगल और जमीन की रक्षा में सफलता मरांग गोमके के कारण मिली है. उन्होंने समाज में बढ़ती वैचारिक दूरी और एकता की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षा, नशामुक्ति और सांस्कृतिक एकजुटता पर बल दिया. विधायक ने षिरजोन टीम के प्रयासों की सराहना की. जगदीशचंद्र सिंकु ने जयपाल मुंडा के बचपन से हॉकी ओलंपिक स्वर्ण पदक और आदिवासी महासभा के गठन से लेकर झारखंड पार्टी की स्थापना तक के योगदान को रेखांकित किया. पूर्व प्राचार्य गणेशचंद्र गोप ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया. मानकी निरंजन बोबोंगा ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा का जीवन नयी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है. कार्यक्रम को मानकी सुरेंद्र चातोम्बा, मुखिया बामिया चाम्पिया, हो भाषा शिक्षक कृष्णा सिंकु, रामजीत चाम्पिया, भीमसेन चातोम्बा, अमरजीत लागुरी, कमलेश तिरिया, शंकर चातोम्बा समेत अन्य व्यक्तियों ने संबोधन किया. कार्यक्रम में कोटगढ़ समेत 16 गांवों के ग्रामीण, महिलाएं व युवा उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




