11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आदिवासी परंपरा व राजस्व प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग हैं मानकी-मुंडा

मानकी-मुंडा प्रणाली पर भ्रामक प्रचार बंद करें, उपायुक्त ने कहा

चाईबासा.

प्रशासन और मानकी मुंडा के बीच कोल्हान में हमेशा मजबूत व परस्पर संबंध रहा है. इस कारण जिला विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ा है. इस संबंध का मूल उद्देश्य आदिवासियों का समग्र विकास करना और जिला प्रशासन तथा जिले के निवासियों के बीच मधुर संबंध स्थापित करना है. उक्त बातें उपायुक्त चंदन कुमार ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कही.

उन्होंने कहा कि कई दिनों से मुंडा-मानकियों द्वारा जिला प्रशासन के विरुद्ध असंतोष की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मानकी और मुंडा राजस्व प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग हैं. वंशावली इन्हीं के द्वारा निर्गत की जाती है. यह परंपरा पूर्ववत कायम रहेगी. जहां किसी कारण से मुंडा के स्तर से वंशावली निर्गत होना संभव नहीं हो पा रहा है, वहां मानकी द्वारा वंशावली निर्गत करने की परंपरा बनी रहेगी. यदि दोनों ही उपलब्ध नहीं हों, तो पूर्व की भांति परंपरागत रूप से क्रियान्वित विकल्पों से वंशावली निर्गत की जायेगी. कुशल प्रशासन एवं लोकहित को सर्वोपरि रखते हुए जिले में दो-तीन माह में तेजी से रिक्त मुंडा-मानकियों के पद पर ग्रामसभा के माध्यम से नियुक्ति की गयी है. शेष रिक्त पदों पर भी ग्रामसभा कर नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी. जिला प्रशासन यह स्पष्ट करता है कि किसी मानकी-मुंडा के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर कोल्हान अधीक्षक अथवा मुंडा-मानकी न्याय पंच द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. जांच प्रतिवेदन में शिकायत प्रमाणित होने पर ही नियमानुसार मुंडा/मानकी को पद विमुक्त किया जा सकेगा. उपायुक्त ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुंडा को पद विमुक्त किये जाने के संदर्भ में भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज में शांति भंग किया जा रहा है. इससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. इससे मानकी-मुंडा में असंतोष का बीजारोपण हो रहा है. उपायुक्त न्यायालय में मानकी-मुंडा के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के आलोक में वर्तमान में किसी मानकी-मुंडा को पद विमुक्त नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel