चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर से गिरकर दो बुजुर्गों की मौत हो गयी. वे लोढ़ाई साप्ताहिक बाजार से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर जा रहे थे. मृतकों की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सिरका गांव निवासी लालू कमरगांव (63) और बुधुवा बुरुवारेंग के रूप में हुई. घटना के बाद दोनों घायलों को सोनुवा अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों को रात्रि में सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान रात्रि में दोनों की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दोनों साप्ताहिक बाजार लोढ़ाई गये थे. वहां से मंगलवार की शाम एक ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर सिरका गांव आ रहे थे. रास्ते में सड़क के गड्ढे में ट्रैक्टर उछलने से दोनों नीचे गिर गये. उन्हें गंभीर चोट आयी. परिजनों ने बताया कि चालक ट्रैक्टर को काफी तेज गति से चला रहा था. अचानक ट्रैक्टर में हिचकोले पड़ने से दोनों गिर गये. बुधवार को सदर थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
खेत की मेड़ से फिसलकर गिरे बुजुर्ग की मौत:
मुफस्सिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के करकट्टा के पास खेत की मेड़ पर फिसलकर गिरे बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान करकट्टा गांव के परमसाई टोला निवासी बंधु सुंडी (60) के रूप हुई. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बंधु सुंडी गांव स्थित एक गोदाम में हड़िया पीकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान खेत की मेड़ पर पैर फिसलने से खेत में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने पर घर के सदस्य पहुंचे. उन्हें उठाकर घर लाया. इसके बाद अस्पताल लाया गया.बकरी चराने गये बुजुर्ग की वज्रपात से मौत
मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नीमडीह गांव निवासी गुमदी बारी (63) के रूप में हुई. घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार को शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि गुमदी बारी मंगलवार को बकरी चराने के लिए खेत की ओर गये थे. इस बीच बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए बकरियों को घर लेकर आ रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. उनकी छाती और कमर झुलस गयी. घटनास्थल पर मौत हो गयी. परिजनों ने खेत जाकर शव को घर लाया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी.जोड़ा ईस्ट खदान में हादसा,ठेका मजदूर की मौत
टाटा स्टील की जोड़ा ईस्ट लौह अयस्क खदान में मंगलवार की रात हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूरज महतो के रूप में हुई. वह झारखंड का निवासी था. दरअसल, वह क्रशिंग एंड स्क्रीनिंग प्लांट स्क्रीन के डिस्चार्ज एरिया की सफाई कर रहा था. हादसे में सिर में चोट लगने से सूरज की मौत हो गयी. वह कंपनी में एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था. हालांकि, अधिकारी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. मृतक के परिजन बुधवार को पहुंचे. मुआवजा का आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम किया गया. शव परिजनों के सौंप दिया गया. गौरतलब हो कि पिछले महीने खदान में दुर्घटना में एक लोडर ऑपरेटर की मौत हो गयी थी.रोड किनारे पेड़ से टकरायी कार, बाल-बाल बचा चालक
नोवामुंडी थाना क्षेत्र के कुटिन्ता पानी टंकी चौक के निकट बुधवार शाम एक अनियंत्रित कार (जेएच 05 एफडी 1408) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इसमें गाड़ी के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ड्राइवर की जान बच गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, ड्राइवर को मामूली चोट लगी है. उसे घायल अवस्था में टिस्को अस्पताल नोवामुंडी ले जाया गया. वहीं, कार को घटना स्थल से जेसीबी के सहारे उठाकर नोवामुंडी के पाचाई साई मैदान में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

