ePaper

Chaibasa News : चेस प्रतियोगिता में कुश मूंधड़ा ने बाजी मारी

19 Jan, 2026 11:29 pm
विज्ञापन
Chaibasa News : चेस प्रतियोगिता में कुश मूंधड़ा ने बाजी मारी

रोटरी क्लब की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

विज्ञापन

चाईबासा.

चाईबासा टाउन क्लब में सोमवार को रोटरी क्लब की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 84 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कुश मूंधड़ा विजेता बने. सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी : सिद्धांत कुमार

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस सिद्धांत कुमार ने किया. सिद्धांत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. उनका हौसला भी बढ़ता है. चाईबासा जैसे छोटे शहर में नियमित रूप से ऐसे आयोजन होते रहते हैं, जो प्रेरक हैं. मैंने भी छात्र जीवन में ऐसी कई प्रतियोगिता परीक्षा में रुचि के साथ हिस्सा लिया. उन्होंने प्रतिभागियों को संदेश दिया कि अपने जीवन के प्रत्येक बहुमूल्य क्षण का सदुपयोग करें और बेहतर प्रदर्शन करें. असफलता से निराश ना हों, बल्कि असफलता ही आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है.

खेल के क्षेत्र में चाईबासा की अहम पहचान : मुकुंद रुंगटा

मुकुंद रुंगटा ने कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में चाईबासा ने अपनी पहचान बनायी है. एसआर रुंगटा ग्रुप सदैव ऐसे अवसरों पर अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा. कार्यक्रम के संयोजक रितेश मुंधड़ा और क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य सुशील मुंधड़ा, पवन खिरवाल, सोहन मुंधड़ा, जहांगीर आलम, जयदेव त्रिपाठी, बसंत खंडेलवाल, सुशील मुंधड़ा, डॉ वीणा मुंधड़ा, गुरमुख सिंह खोखर,अनिल शर्मा, विक्रम खिरवाल, सुनीत खिरवाल, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, विष्णु भूत, नवजीत सिंह, घनश्याम मुंधड़ा, अभिषेक दोदराजका, संजय गुप्ता, सौरव प्रसाद, अंजू राठौर, शीतल मुंधड़ा, मनीदीप मुखी, मनीष शर्मा, सूरज तियु, वरुण मुंधड़ा, राधेश्याम मुंधड़ा, हेमंत केशरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKASH

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें