ePaper

Chaibasa News : केयू सीनेट चुनाव : 22 को मतदान, 24 को मतगणना

20 Jan, 2026 12:08 am
विज्ञापन
Chaibasa News : केयू सीनेट चुनाव : 22 को मतदान, 24 को मतगणना

चुनाव पर्यवेक्षकों की घोषणा जल्द होगी

विज्ञापन

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव ने विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर नियुक्त सभी चुनाव पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में स्पष्ट किया गया कि 22 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मतदान होगा. मतदान पेटी की व्यवस्था संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल सह सीनेट चुनाव पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.

चयनित उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा 24 को

चुनाव से संबंधित डमी बैलेट पेपर (18/16 एवं 18/18 श्रेणी), आवश्यक लिफाफे व अन्य दस्तावेज विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही उपलब्ध कराये जा चुके हैं. इसे प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा. शिक्षकों के प्रतिनिधित्व से जुड़े चुनाव जहां आवश्यक होंगे, वहां मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर प्रतिवेदन विश्वविद्यालय को भेजा जायेगा. प्रयुक्त मतपत्रों की अधकट्टी और अप्रयुक्त मतपत्र निर्धारित लिफाफे में वापस किये जायेंगे. शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व के लिए मतदान के बाद उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में मतपेटी को सील किया जायेगा. सील बंद मत पेटी 24 जनवरी की सुबह 11 बजे तक विश्वविद्यालय चुनाव कोषांग में जमा करनी होगी. उसी दिन मतगणना कर रिजल्ट घोषित किये जायेंगे. निर्विरोध चयनित उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा भी उसी दिन की जायेगी. बैठक में मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. संजय यादव, डॉ रंजीत कर्ण, डॉ राजेंद्र भारती, डीन कॉमर्स, डीन साइंस सहित विश्वविद्यालय स्तर के चुनाव पदाधिकारी एवं सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKASH

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें