बड़बिल.
क्योंझर (ओडिशा) जिले के जोड़ा ब्लॉक स्थित टाटा स्टील की कटामाटी लौह खदान को फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (फिमि) ने हाल में नयी दिल्ली में 59वीं वार्षिक आम बैठक में रियो टिंटो हेल्थ एंड सेफ्टी अवॉर्ड से सम्मानित किया. उक्त पुरस्कार कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, फिमि के अध्यक्ष शंतैश गुरेड्डी व उपाध्यक्ष सौविक मजूमदार ने प्रदान किया. यह सम्मान कटामाटी लौह खान प्रमुख अजय कुमार गोयल, उपकरण प्रमुख एजे जॉर्ज, सुरक्षा प्रमुख अभय गुप्ता और कटामाटी खान यूनियन के अध्यक्ष अनुज कुमार सुंडी ने प्राप्त किया. देशभर की कुल 27 खदानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली जूरी ने कटामाटी को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना. कटामाटी खान को उक्त पुरस्कार स्वास्थ्य, पर्यावरणीय और परिचालन उत्कृष्टता में सराहनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

