24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : झारखंड पुलिस एसोसिएशन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष बने विक्रांत मुंडा

पुलिस लाइन के काॅन्फ्रेंस हॉल में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ

चाईबासा.झारखंड पुलिस एसोसिएशन चाईबासा शाखा का चुनाव रविवार को पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष दो पदों के लिए गुप्त मतदान हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर पुअनि विक्रांत मुंडा और कोषाध्यक्ष पद पर पुअनि केशव कुमार मेहता जीते. बाकी पदों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विक्रांत मुंडा को 146 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी पुअनि विनोद सिंह को 94 मत मिले.

वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर पुअनि केशव मेहता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सअनि बीरबल चौबे को 86 मतों से पराजित किया. केशव मेहता को 163 और सअनि बीरबल चौबे को 77 मत मिले. अध्यक्ष पद पर दो मत पत्र रद्द हुए. चुनाव में 243 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. पांच पदों के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. इसमें उपाध्यक्ष पद पर पुअनि श्रीकांत कुमार, सचिव पद पर सअनि संतोष राय और संयुक्त सचिव पद पर सअनि अमलेश कुमार निर्विरोध चुने गये.

शाम आठ बजे चुनाव परिणाम घोषित

मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची प्रक्षेत्र शाखा के मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने चुनाव परिणाम घोषित किया. चुनाव को लेकर सुबह से ही पुलिस लाइन में काफी चहल-पहल रही. प्रत्याशी एक दूसरे से मिलते रहे. देर रात तक चुनाव परिणाम आने के बाद पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों के बीच खुशी का माहौल रहा. समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. वहीं पर्यवेक्षक ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. चुनाव पर्यवेक्षकों ने कहा कि चुनाव होने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. पुलिसकर्मियों के बीच एक नई दिशा और उद्देश्य की भावना पैदा हुई है.

जो जिम्मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभायेंगे

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने चुनाव के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उसे वे पूरी ईमानदारी से निभायेंगे. यह भी कहा कि एसोसिएशन में सुधार और बदलाव लाना है, ताकि पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिले. पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता हो. नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 साल का होगा. बताया कि इस कार्यकाल में वे एसोसिएशन में नई योजनाओं और सुधारों को लागू करेंगे. चुनाव में सफलता के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस संगठन में नयी दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली से एसोसिएशन को नई दिशा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel