12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आंदोलनकारी मोहन पूर्ति का निधन, किडनी व लीवर की बीमारी से थे पीड़ित

जानकारी के अनुसार, मोहनलाल पूर्ति ने झारखंड आंदोलन सहित कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभायी थी. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अहम भूमिका निभाई. वहीं, आजसू झारखंड आंदोलन के उफान के दिनों में आजसू की बंदी और आर्थिक नाकाबंदी में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते रहे थे.

जगन्नाथपुर विधानसभा के झारखंड आंदोलनकारी नेता मोहनलाल पूर्ति (61) का निधन शुक्रवार रात को रांची के रिम्स में हो गया. वह कई महीनों से किडनी और लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार, मोहनलाल पूर्ति ने झारखंड आंदोलन सहित कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभायी थी. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अहम भूमिका निभाई . वहीं, आजसू झारखंड आंदोलन के उफान के दिनों में आजसू की बंदी और आर्थिक नाकाबंदी में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते रहे थे. सरकार ने आंदोलनकारी को उचित सम्मान देने की बात कही थी, लेकिन मोहनलाल ने आंदोलनकारी के रूप में शामिल होने के लिए कई बार प्रयास किया, पर उचित सामान नहीं मिला. उचित सामान की मांग करते-करते आर्थिक अभाव और इलाज के अभाव में उनका निधन हो गया. अंतिम दर्शन को विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. शव को नोवामुंडी प्रखंड के पैतृक आवास बुरुबोड़ता गांव ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार हुआ.

क्या कहते हैं लोग

झारखंड निर्माण में आंदोलनकारियों की अहम भूमिका रही. वे आज दर-दर की ठोकर खाकर रहे हैं. सरकार को तत्काल उचित कदम उठाना चाहिए.

मंगल सिंह बोबोंगा, पूर्व विधायक

मोहनलाल पूर्ति ने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका क्षेत्र से निभाई थी. उनकी कमी हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच रहेगी.

सोनाराम सिंकु, विधायक

मोहनलाल पूर्ति के निधन की सूचना से हम सभी दुःखी हैं. मोहनलाल का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है.

सांसद गीता कोड़ा व पूर्व सीएम मधु कोड़ा

Also Read: चाईबासा : महिलाओं ने 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ ली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel