Chaibasa News : जमशेदपुर बना चैंपियन

चक्रधरपुर में दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के मिल्लत कॉलोनी स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में इंडियन बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता का खिताब जमशेदपुर की टीम के नाम रहा. जबकि लोहरदगा की टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर के उज्ज्वल एवं राहुल की शानदार जोड़ी ने लोहरदगा के अल्तमश एवं पीयूष की जोड़ी को सीधे दो सेटों में पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दोनों सेटों में जमशेदपुर की टीम ने बेहतरीन तालमेल, तेज स्मैश और सटीक डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. तीसरे स्थान के लिए सेमीफाइनल में पराजित टीमों के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें चक्रधरपुर के खुर्रम एवं फैज़ल की जोड़ी ने जमशेदपुर के अभिषेक एवं रोहित को 2-1 सेट से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
खेल युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास का सशक्त माध्यम : उदय
मुख्य अतिथि उदय मांझी ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है. ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देते हैं. उन्होंने इंडियन बैडमिंटन क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और बड़े स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आह्वान किया. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने और नियमित अभ्यास के जरिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चक्रधरपुर का नाम रोशन करने की अपील की. अतिथियों के हाथों विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समापन पर डॉ. विजय सिंह गागराई, श्रीमती जहां आरा, प्रशांति साहा, राजेश शर्मा, सोमनाथ रजक, उदय जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.चैनपुर में स्व लक्ष्मण गिलुवा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, अयोध्या विजेता
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के चैनपुर टीचर ट्रेनिंग स्कूल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय स्व लक्ष्मण गिलुवा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें कुल 16 टीमें शामिल हुई. खेल का शुभारंभ अमित गिलुवा ने खिलाडियों ने परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद बोड़दा और अयोध्या के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. इसमें बोड़दा ने 65 रन बनाये और अयोध्या ने 66 रन बनाकर जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अयोध्या के कमलेश नायक को मिला. मौके पर आयोजन समिति के संजीव मंडल, सशोधर गडमाझी, पंकज कुम्भकार, प्रहलाद कुम्भकार, अभिषेक सिंह, शंभू नायक, संदीप नायक आदि मौजूद थे.प्रतियोगिता के परिणाम
– विजेता: उज्ज्वल एवं राहुल (टाटा)– उपविजेता: अल्तमश एवं पीयूष (लोहरदगा)
– तृतीय स्थान: खुर्रम एवं फैजल (चक्रधरपुर)व्यक्तिगत पुरस्कार
– मैन ऑफ द मैच: उज्ज्वल (टाटा)– मैन ऑफ द टूर्नामेंट: राहुल (टाटा)
– सर्वश्रेष्ठ स्मैशर: फैजल (चक्रधरपुर)– स्टाइलिश खिलाड़ी: उज्ज्वल (टाटा)
– फेयर प्ले पुरस्कार: अल्तमश एवं पीयूष (लोहरदगा)– उभरता खिलाड़ी: फैज़ल (चक्रधरपुर)
– सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी: हैदर लारी (चक्रधरपुर)– सबसे युवा खिलाड़ी: अतिक (सीकेपी)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




