चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत 20 कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दो वर्षों तक स्थायी कुलपति के नहीं रहने से कई व्यवस्थाएं चरमरा गयी थीं. नयी कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता के संज्ञान लेने से विभागों को व्यवस्थित करने की पहल हुई है. इस संबंध में कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल व विश्वविद्यालय डेवलपमेंट काउंसिल का गठन कर आधारभूत जरूरतों की सूची बनायी जा रही है. पहले चरण में सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय के मुख्यालय में इसकी आवश्यक जानकारी संबंधित विभाग व कॉलेजों के द्वारा प्राप्त की जायेगी. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन निर्णय लेगा .
अलग अलग कॉलेजों की अलग अलग समस्याएं
कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं को लेकर अलग-अलग समस्याएं हैं. कहीं लाइब्रेरी भवन की सुविधा नहीं, तो कहीं बैठने की व्यवस्था नहीं, कहीं पेयजल, शैाचालय, साफ-सफाई, शिक्षकों व कर्मियों की कमी है तो कहीं डिजिटल बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा आदि की जरूरत है. ई- लाइब्रेरी, कॉलेजाें में वाईफाई की सुविधा आदि की पहले चरण में जानकारी जुटाने की पहल शुरू कर दी गयी है.कॉलेजों व विश्वविद्यालय मुख्यालय से विभागवार इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है. कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों से संबंधित समस्याएं प्राथमिकता की सूची में रखते हुए उसकी जानकारी प्राप्त करें तथा इसके समाधान की दिशा में पहल करें.- कुलपति के निर्देशानुसार छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की दिशा के पहले चरण में सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय स्तर पर जानकारी प्राप्त की जा रही है. दूसरे फेज में समाधान के लिए आवश्यक पहल की जायेगी.
– डॉ अशोक कुमार झा
, प्रवक्ता कोल्हान विश्वविद्यालयडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

