चाईबासा.
सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्रार्थना सभा के दौरान भारतीय वायुसेना दिवस का आयोजन किया गया. प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है, जिसका उद्देश्य देश और उसके हवाई क्षेत्र की रक्षा करना है. यह थल सेना और नौसेना के साथ मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करती है. आपदा राहत और अंतरराष्ट्रीय शांति अभियानों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है. छात्र लक्ष्य विश्वकर्मा ने भी वायुसेना दिवस पर अपने विचार साझा किया. अमला टोला सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा पर एसआर रुंगटा मेमोरियल आर्ट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 28 सितंबर को किया गया. प्रतियोगिता तीन समूहों में संपन्न हुई जिसमें सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया. समूह ‘अ’ से कक्षा तीसरी के हर्ष सिंकु को प्रथम और पाव्या अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. समूह ‘ब’ से कक्षा चौथी की श्रेयसी सेनगुप्ता को प्रथम पुरस्कार दिया गया. समूह ‘स’ से कक्षा आठवीं के कोमल पिंगुआ को द्वितीय और कक्षा सातवीं के हरेंद्र कुमार टुडू को तृतीय पुरस्कार मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

