चक्रधरपुर.
इतवारी बाजार चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार है. इस बाजार में रोजाना डेढ़ सौ दुकानदार अपनी दुकानें लगातें हैं. रोजाना सैकड़ों रेलकर्मी व शहर के लोग खरीदारी करने इस सब्जी बाजार में आते हैं. रेलवे द्वारा दुकानदारों से प्रतिदिन 10-10 रुपये वसूला जाता है. इसके बावजूद इतवारी बाजार सुविधाविहीन है. बाजार में पेयजल व शौचालय की सुविधा नहीं है. दूरदराज से बाजार आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है. इतवारी बाजार का अस्तित्व खतरे में है. इतवारी बाजार में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण चारों तरफ कचरा फैला रहता है. इससे व्यवसायी और ग्राहक परेशान हैं. यहां सालों भर कचरा पसरा रहता है. दुकानदार बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि व्यापार को बढ़ावा मिल सके.बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं
इतवारी बाजार की नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है. इससे बाजार में गंदगी का ढेर लगा है. बाजार के चारों तरफ चहारदीवारी बनी है, पर नाली का निर्माण नहीं हुआ है. इस कारण बारिश का पानी बाजार में जमा हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

