Chaibasa News : गुवा सेल प्रबंधन व यूनियनों ने उत्पादन व सुविधाओं पर किया मंथन
21 Jan, 2026 11:44 pm
विज्ञापन

सेल प्रबंधन की ओर से संवाद-सहभागिता से उन्नति कार्यक्रम आयोजित किया गया
विज्ञापन
गुवा.
गुवा क्लब ऑडिटोरियम में बुधवार को सेल प्रबंधन की ओर से संवाद-सहभागिता से उन्नति कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें गुवा के सभी यूनियन पदाधिकारियों को आमंत्रित कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने, कर्मचारियों की सुविधाओं में सुधार, कॉलोनियों के कायाकल्प और बाजार क्षेत्र के सौंदर्यीकरण जैसे मुद्दों पर सीधा संवाद किया गया. कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 की चतुर्थ तिमाही के लिए निर्धारित उत्पादन एवं डिस्पैच लक्ष्यों की प्राप्ति, टाउनशिप सुविधाओं में सुधार, बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली के क्रियान्वयन, लागत नियंत्रण उपायों के जरिए लाभप्रदता बढ़ाने व चिकित्सा सुविधाओं में सुधार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. यूनियन पदाधिकारियों ने प्रबंधन को सहयोग का आश्वासन देते हुए कई व्यावहारिक सुझाव रखे और कुछ कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनमें सुधार की आवश्यकता भी बताई. इस अवसर पर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार, एचआर, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस धीरेंद्र मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) आरके बंगा, इलेक्ट्रिकल व सिविल एसएमडी इकबाल, एसीएमओ गुवा सेल अस्पताल डॉ. अशोक कुमार अमन, एचआर प्रवीण कुमार सिंह, जीएम (कॉन्ट्रैक्ट सेल) भीके सुमन, डीजीएम (एमएम) एके बनवारी सहित यूनियन प्रतिनिधि रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड़, रमेश गोप आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




