सोनुआ.
सोनुआ के महुलडीहा में नवयुवक संघ द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बाइकोड़ा पंचायत के मुखिया सोहन माझी और ग्रामीण मुंडा दिनेश कुमार महतो उपस्थित थे. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेलपहाड़ की धड़कन एफसी और जीएस ब्रदर्स टीम के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. मुकाबला बहुत रोमांचक रहा. अंत में पेनल्टी शूटआउट में जीएस ब्रदर्स ने दो गोल कर बेलपहाड़ टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहन माझी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल के माध्यम से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेता, उपविजेता, तृतीय और चौथे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 55 हजार रुपये के साथ जर्सी, उपविजेता को 35 हजार रुपये के साथ जर्सी, जबकि तीसरे व चौथे स्थान वाले खिलाड़ियों को 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. खेल संरक्षक डॉक्टर महतो, पंसस सुंदरलाल महतो, महेंद्र महतो, रवींद्र महतो और नव युवक संघ महुलडीहा के सभी सदस्य भी इस आयोजन में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

