चाईबासा. आदिवासियों की एकता व अखंडता का समारोह ‘विश्व आदिवासी दिवस’ इस वर्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित होगा. उक्त बातें विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान चाईबासा के अध्यक्ष इपिल सामड ने कहीं. वे बुधवार को एसएसए मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दे रहे थे. श्री सामड ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी. इसी बीच दिशोम गुरु का जाना आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.
40 संगठनों के 20 हजार से अधिक लोगों का होगा जुटान
कार्यक्रम चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में होगा. कार्यक्रम में ओडिशा, बंगाल व कोल्हान के आदिवासी समुदाय (हो, उरांव, संताल, मुंडा, लोहरा, भूमिज, बिरहोर) मानकी-मुंडा सहित 40 से अधिक सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे. 20 हजार से अधिक लोग शाहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.आदिवासी परिधान में दी जायेगी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में सभी पारंपरिक परिधान पर पहुचेंगे. दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग से स्थल चिह्नित किया गया है. आदिवासीयत को बचाने व संरक्षण पर जोर होगा. कार्यक्रम में बिरसा मुंडा, पोटो हो और अन्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. गुरु जी के निधन को लेकर इस वर्ष कई कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.समाज का मान बढ़ाने वाले होंगे सम्मानित :
आदिवासी समुदाय के झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी, वहीं, खेल, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, कला, सामाजिक, स्वास्थ्य, पशुपालन, संस्कृति आदि क्षेत्र में बेहतर करने वालों को सम्मानित किया जायेगा.इन मुद्दों पर वक्ता रखेंगे विचार:
आदिवासी युवाओं का भविष्य और चुनौतियां, आदिवासी भाषा-लिपि का संरक्षण व विकास, स्थानीय नीति व नियोजन नीति, आदिवासी अस्तित्व, अस्मिता और पहचान, पारंपरिक व्यवस्था, आदिवासी भाषा, धर्म व धर्मांतरण से बचाव आदि. मौके पर उपाध्यक्ष लालू कुजूर, सचिव रवि बिरुली, सह सचिव शोक कुमार नाग, कोषाध्यक्ष संजय लागुरी, राजकमल पाठ पिंगुवा, संचू तिर्की, अनिल लकड़ा, गब्बर सिंह हेंब्रम, सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, नवल कच्छप, राजकमल लकड़ा, शेर सिंह बिरुवा, सतीश सामड, गणेश कच्छप, जेना कच्छप, बिष्णु मिंज, पंकज खलखो, छेदु मिंज, अंकित कच्छप, विजय लक्ष्मी लकड़ा, किरण नुनिया, लक्ष्मी बरहा, मालती लकड़ा, शीतल बागे, रोहित लकड़ा, सौरभ मिंज, सुभाष कच्छप, बिमला हेंब्रम, रोशन रानी पाडेया, चंदन कच्छप, लक्ष्मण बरहा, अंजू सामड, इंदु तियू, बेला जेराई सहित अन्य मौजूद थे.
पूर्व सीएम, मंत्री, विधायक सांसद व पूर्व सांसद आमंत्रित
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद जोबा माझी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक सोनाराम सिंकू, विधायक जगत माझी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, सरायकेला के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम सोरेन, जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, समाज के सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया है.शहर में लगेंगे सरना झंडा 100 स्टॉल लगाये जायेंगे
पूरे चाईबासा शहर में सरना झंडा लगाया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी पारंपरिक व्यंजनों व परिधान के 100 स्टाॅल लगाये जायेंगे. कार्यक्रम स्थल व तीनों मुख्य स्वागत गेट पर सुझाव पेटी व दान पेटी की व्यवस्था की जायेगी. आदिवासी परंपरा से संबंधित सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

