13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बुढ़ीगोड़ा में फुटबॉल सह खेलकूद 20 दिसंबर से

विजेता टीम को दो लाख 20 हजार व उपविजेता को मिलेंगे एक लाख 40 हजार रुपये

चक्रधरपुर. क्रिसमस के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड के बुढ़ीगोड़ा मैदान में कल्याण मंच के तत्वावधान में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सात दिवसीय महाकुंभ फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष रांदो खंडाइत, सचिव सुरेश पान व सलाहकार मदन तांती ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख 20 हजार रुपये, उपविजेता टीम को एक लाख 40 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 60-60 हजार रुपये दिये जायेंगे. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर को भी नगद पुरस्कार दिए जायेंगे.

40 प्लस खिलाड़ियों का भी फुटबॉल मैच होगा:

इसी तरह 40 प्लस खिलाड़ियों का भी फुटबॉल मैच होगा. इसमें विजेता टीम को 50 हजार एवं उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये पुरस्कार दिए जायेंगे. 40 प्लस फुटबॉल मैच में आठ टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता में जवानों की दौड़ में प्रथम स्थान आने वाले को 5500 एवं द्वितीय स्थान आने वाले को 3000, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 3000 एवं 1500, बच्चों का दौड़ (अंडर 12) में 1300 एवं 800, बच्चों का दौड़ (अंडर 14) में 1500 एवं 800, बच्चियों का दौड़ (अंडर 12) में 1300 एवं 800, बच्चियों का दौड़ (अंडर 14) में 1500 एवं 800, बड़ी लड़कियों का दौड़ में 4500 एवं 3000, महिलाओं का चप्पल रेस में 1200 एवं 800, महिलाओं का ब्यूटी क्वीन साड़ी ड्रेस प्रतियोगिता में 4000 एवं 2000 रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे. वहीं आदिवासी डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel