चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित द्वितीय नथमल सिंघनिया क्रिकेट लीग का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. इसमें अभिनव सिंह और आशुतोष कुमार यादव की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सिंहभूम फाइटर्स ने सिंहभूम चैलेंजर्स को एकतरफा मुकाबले में 156 रनों से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाइटर्स ने निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट खोकर 315 रनों का स्कोर खड़ा किया. पारी की शुरुआत करने आए आशुतोष कुमार यादव ने 13 चौके व दो छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. अभिनव सिंह ने 16 चौके व छह छक्के की सहायता से 127 रन बनाये. कप्तान जिशान अहमद ने 26 व चंदन प्रसाद ने 23 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम चैलेंजर्स की ओर से चिन्मय राय ने 41 रन व ओम महतो ने 44 रन देकर दो तथा त्रिनाथ प्रधान ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम 24.1 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. कप्तान चिन्मय राय ने नौ चौके व एक छक्का की मदद से 73 रन बनाये. अभिनव महापात्र ने 23 तथा व त्रिनाथ प्रधान ने 12 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम फाइटर्स की ओर से आशुतोष यादव ने 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.अभिनव सिंह बने मैन ऑफ द मैच व सीरीज
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी ने ट्राॅफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सिंहभूम फाइटर्स के अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार त्रिनाथ प्रधान को दिया गया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा, महासचिव असीम कुमार सिंह समेत क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

