8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को दी विदाई

शिक्षा व संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करता रहूंगा : किशोर

चाईबासा

. राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार (राष्ट्रपति पुरस्कार-2013) से सम्मानित किशोर कुमार प्रसाद के सम्मान में सोमवार को डीपीएस इंटर कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित हुआ. उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर सांसद जोबा माझी, केयू के सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत प्रसाद, भाजपा के नेता अनूप सुल्तानियां, गीता बालमुचू, कॉलेज के निदेशक डॉ दीपेन्द्र प्रसाद साव आदि उपस्थित रहे. श्री प्रसाद ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वे समाज निर्माण के लिए कार्य करेंगे. शिक्षा और संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे. मानव संसाधन विकास संस्थान के साथ जुड़कर यूथ लीडरशिप कार्यक्रम का संचालन करेंगे. युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए करियर काउंसेलिंग और समाज में युवा-वृद्ध संबंधों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करेंगे.

शैक्षणिक कार्यों से पायी ख्याति

टाटा कॉलेज, चाईबासा के स्नातक टॉपर रहे श्री प्रसाद ने रांची विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एमएससी) में तृतीय स्थान पाया. उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षण महाविद्यालय, भुवनेश्वर से बी.एड और एम.एड की डिग्री हासिल की. वहीं तकनीकी रूप से दक्ष श्री प्रसाद ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और सॉफ्टवेयर कोर्स भी किया. उन्होंने जनजातीय बहुल ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला स्कूलों तक अपनी सेवाएं दी. प्राथमिक विद्यालय रामसाई (टोन्टो), जिला स्कूल चाईबासा और मध्य विद्यालय सिंदरी जैसे संस्थानों में उनके योगदान को सराहा जाता है.

उनकी पुस्तक बेसिक केमिस्ट्री रही चर्चित

उनकी पुस्तक ‘बेसिक केमिस्ट्री’ (नोसन प्रकाशन) काफी चर्चित रही. वहीं झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के लिए ‘प्रोजेक्ट इम्पैक्ट’ पर शोध किया. स्टेट लीडरशिप एकेडमी के लिए ‘विद्यालयों में दल निर्माण’ व ‘शिक्षा के माध्यम से नैतिक मूल्यों का विकास’ जैसे विषयों पर प्रभावी मॉड्यूल तैयार किया. वेस्ट मैनेजमेंट और प्राथमिक शिक्षा जैसे विषयों पर उनके लेख राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशकों की ओर से प्रकाशित किये गये हैं. वे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (चाईबासा) के पूर्व अध्यक्ष, चाईबासा पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष व भारत विकास परिषद, स्काउट एंड गाइड में अपनी सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel