चाईबासा.
चाईबासा की मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गंजड़ा गांव के हाथीबासा टोला में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हाथीबासा टोला के मोटू जोजो के घर में बन रहे एमसी मैकड्वेल 180 एमएल का 45 बोतल और रॉयल स्टैग 375 एमएल का 19 बोतल अवैध नकली अंग्रेजी शराब, विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतल, फर्जी लोगो, ढक्कन समेत 8 लीटर स्प्रीट, एक हथौड़ा बरामद किया है.पुलिस को देखते ही फरार हुआ मोटू बरजो
थाना प्रभारी विनोद कुमार के बयान पर सात जनवरी को मोटू बरजो, दीप साहनी और राजा के खिलाफ अवैध नकली अंग्रेजी शराब बनाने का मामला दर्ज कराया है. आरोपी दीपू साहनी बिहार के समस्तीपुर जिला के महोद्दीन नगर थाना के हेमनपुर का रहनेवाला है. गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि 7 जनवरी को पुलिस अधीक्षक की सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम बुधवार को करीब 11.30 बजे गांव पहुंची और छापामारी की. पुलिस को देखते ही मोटू बरजो घर से फरार हो गया. इस दौरान मोटू बरजो की घर की तलाशी ली गयी. उसके घर से विभिन्न ब्रांड के 64 बोतल नकली अंग्रेजी शराब सहित भारी मात्रा में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त कच्चा स्प्रीट, शराब की खाली बोतलें, शराब के ढक्कन, विभिन्न शराब कंपनियों के स्टीकर तथा झारखंड सरकार का लोगो लगा शराब के ढक्कन में चिपकाने वाला स्टीकर तथा शराब के बोतल का ढक्कन को सील करने वाला लकड़ी का हथौड़ा को विधिवत जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

