तांतनगर. तांतनगर प्रखंड की कोकचो पंचायत में कोकचो टोला डोंगासाईं से बारुसाई होते हुए प्रोजेक्ट हाई स्कूल जाने वाली सड़क कीचड़ से भर गयी है. इसपर पैदल चलने से पैर धंस रहे हैं. नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया है. ग्रामीणों के साथ मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुकंल भी शामिल रहे.
ग्रामीणों ने बताया कि टोला के विद्यार्थी प्रोजेक्ट हाई स्कूल इसी सड़क से जाते हैं. सड़क कीचड़मय होने के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं. किसी के बीमार होने या गर्भवती को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. 13 को प्रखंड कार्यालय पर धरना देंगे ग्रामीण: ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं. जीत-हार के बाद हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि सड़क चलने लायक नहीं है. ऐसे में धान के रोप देने से कुछ अनाज का प्रबंध हो जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त सड़क को डीएमएफटी मद से पीसीसी कराने की मांग पर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले 13 अगस्त को तांतनगर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस अवसर पर धनेश्वर कालुंडिया, सिंगराय कालुंडिया, कुंजू कालुंडिया, सुरेश कालुंडिया, मंगल कालुंडिया, महेंद्र कालुंडिया, घनश्याम कालुंडिया, सिदिऊ सोय, राजेश सोय, महेश कालुंडिया, हरिचरण कालुंडिया, निसपोति कालुंडिया, जेमा कालुंडिया, होपोन कालुंडिया, शुरू सोय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

