गुवा.
गुवा स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में कार्यरत सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही. यह हड़ताल झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले चल रही है. हड़ताल की वजह से गुवा शहर की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. गुवा सेल अस्पताल, जनरल ऑफिस, कॉलोनियों, बाजार और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं. तेज धूप और उमस के कारण गंदगी से दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि यदि स्थिति शीघ्र नहीं सुधरी, तो बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.बातचीत से समाधान निकालने की काशिश की जा रही है : प्रबंधन
सेल प्रबंधन ने माना है कि हड़ताल से कार्य और उत्पादन प्रभावित हो रहा है. प्रबंधन का कहना है कि बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हड़ताली कर्मी मांगें पूरी होने तक काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं. गुवा सेल अस्पताल के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार अमन ने बताया कि अस्पताल परिसर में सफाई कार्य के लिए दो-तीन कर्मियों को बुलाया गया था, लेकिन यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें काम करने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि सफाई नहीं होने से मरीजों का इलाज करना कठिन हो गया है और अस्पताल परिसर में बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है. इस स्थिति की सूचना प्रबंधन को दे दी गयी है.
सफाई कर्मियों की मांगें
सफाई कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से अस्थायी आधार पर कार्यरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है. उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं: नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए, न्यूनतम मजदूरी की गारंटी दी जाए, समय पर वेतन का भुगतान किया जाए, कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं शामिल हैं. हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि प्रबंधन की ओर से बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

