21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गुवा में बुजुर्ग दंपती की टांगी से हत्या, डायन-बिसाही में घटना की आशंका

नोवामुंडी प्रखंड के लिपुंगा गांव में सोमवार देर रात की घटना, सुबह खटिया पर खून से लथपथ मिले दोनों के शव

गुवा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थानांतर्गत लिपुंगा गांव में सोमवार की देर रात बुजुर्ग दंपती 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और 65 वर्षीय मुक्ता बालमुचू की कुल्हाड़ी (टांगी) से काटकर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दंपती पर कुछ लोग डायन-बिसाह का संदेह करते थे. कई बार अंधविश्वास में उनपर आरोप लगे थे. आशंका है कि इसी विवाद ने हिंसक रूप लिया और हत्या की वजह बना. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की जांच में जुट गयी है.

चादर हटाते ही खून से भीगी खटिया व शव देख उड़े होश

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह रोज की तरह खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण ने दंपती को खटिया पर लेटा देखा. उसे लगा कि दोनों सो रहे हैं. कुछ देर बाद लौटते समय उसने दंपती को आवाज दी. जवाब नहीं मिलने पर उसने चादर हटायी, तो दंपती का गला कटा था. खटिया खून से भीगी हुई थी. ग्रामीण ने शोर मचाया. इसके बाद पूरा गांव जुट गया.

पंचायत ने दंपती पर लगाया था जुर्माना, देने से किया था इनकार

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि दंपती का कुछ ग्रामीणों से हाल में विवाद हुआ था. इसे लेकर रविवार (23 नवंबर) को पंचायत बुलायी गयी थी, जहां दंपती पर जुर्माना लगाया गया. ग्रामीणों के मुताबिक, दंपती ने जुर्माना देने से इनकार किया था. इसे लेकर तनाव बढ़ गया. आशंका है कि इसी विवाद में घटना हुई है.

टूटी कुल्हाड़ी बरामद, संदिग्ध आरोपी फरार

गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से टूटी कुल्हाड़ी बरामद हुई है. दंपती की हत्या काफी करीब से की गयी है. घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिन ग्रामीणों पर संदेह है. वे घटना के बाद गांव से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

गांव में तनाव व डर का माहौल

ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पिछले कई वर्षों से डायन-बिसाही से जुड़े विवाद सामने आते रहे हैं. इस हत्याकांड के पीछे इसी तरह के संदेह की आशंका है. घटना के बाद गांव में तनाव और डर का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel