मनोहरपुर.
मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर कर किया. सांसद ने कहा कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. उन्होंने बताया कि मनोहरपुर प्रखंड जंगलों व पहाड़ों से घिरा होने से अंधविश्वास प्रबल है. लोग बीमारी में झाड़-फूंक व ओझा-गुनी के चक्कर लगाते हैं, जिससे इलाज में देरी होती है व मरीज की हालत बिगड़ जाती है. उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने पर सबसे पहले चिकित्सक के पास जाएं, ताकि समय पर सही उपचार मिल सके. सांसद ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार दूरदराज क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है, ऐसे मेले इस दिशा में महत्वपूर्ण हैं. स्थानीय मांग पर उन्होंने छोटानागरा क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे आपातकाल में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके. सांसद ने मेले के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, जांच व दवाओं की जानकारी ली. ग्रामीणों की जांच हुई, चिकित्सकों ने परामर्श दिया व जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सांसद को शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया. संचालन यशवंत कटियार ने किया. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, उप प्रमुख दीपक एक्का, बंधना उरांव सहित स्वास्थ्यकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे. इस मेले से ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

